नौ दिन चलेगा मातृ पूजन,नृत्य और उल्लास का भव्य गरबा आयोजन
विधानसभा अध्यक्ष,मंत्री, विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे उपस्थित
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में गुरुवार को नवरात्रि के पावन अवसर पर माता की चौकी तथा माँ दुर्गा की मूर्ति की स्थापना कर दुर्गा पूजा एवं गरबा महोत्सव का शुभारम्भ किया।राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी उपस्थित श्रद्धालुओं एवं गणमान्यों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।राजभवन में आज से प्रारम्भ हुआ गरबा महोत्सव 11 अक्टूबर तक चलेगा और दशमी को विसर्जन के साथ सम्पन्न होगा।समारोह की शुरुआत विधि पूर्वक आरती से की गई,जिसमें सभी ने मिलकर देवी की आराधना की। इसके बाद गरबा नृत्य का आयोजन हुआ,जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने उत्साह एवं उल्लास के साथ भाग लिया। पारम्परिक संगीत एवं गरबा नृत्य से वातावरण भक्तिमय हो गया।गरबा में राजभवन के अधिकारी, कार्मिक,अध्यासितगण, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, उम्मीद संस्था के बच्चों ने प्रतिभाग किया।गरबा नृत्य के दौरान गुजराती पारंपरिक गरबा एवं सनेडो गीत की भी प्रस्तुति हुई जिस पर श्रद्धालुओं ने उल्लासपूर्ण नृत्य भी किया।इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना,प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना,कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल,एमएसएमई, खादी,ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान,अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ सुधीर महादेव बोबडे,विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ पंकज एल.जानी,लखनऊ स्थित विश्वविद्यालयों के कुलपति समेत राजभवन कार्मिक, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, गणमान्य अतिथि,राजभवन कार्मिकगण,राजभवन के अध्यासित आदि उपस्थित रहे।
अमिताभ श्रीवास्तव