Headlines

स्वस्थ समाज हेतु बेटियों का स्वस्थ होना जरूरी: राज्यपाल

राज्यपाल से राजभवन में होप वेल्फेयर ट्रस्ट की ग्रीन आर्मी की महिलाओं ने की मुलाकात
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में होप वेल्फेयर ट्रस्ट की ग्रीन आर्मी की महिलाओं से मुलाकात की एवं महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं प्रयासों पर उनके संस्मरण व अनुभवों को जाना।
राज्यपाल ने ग्रीन आर्मी की महिलाओं की राजभवन में उपस्थिति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।इन महिलाओं द्वारा अपने अपने क्षेत्र के गांवों को नशा मुक्त करने, महिलाओं को घरेलू हिंसा से मुक्ति दिलाने जैसे कार्यों की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं के टीम वर्क से यह परिवर्तन सम्भव हो सका है।उन्होंने कहा कि आज आधी आबादी को उचित प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी ताकत, कौशल,शक्ति,विचार एवं कार्य के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब एक परिवार में परिवर्तन आयेगा तो हजारों परिवारों में परिवर्तन होगा।इसी तरह भारत को विकसित बना सकते हैं।उन्होंने कहा कि स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत संचालित विविध कार्यों में नशा मुक्ति भी एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि हमें हमारे विचारों को बदलने की आवश्यकता है तथा सही मार्ग और सही दिशा में जाना है।
राज्यपाल ने कहा कि ईश्वर द्वारा प्रदत्त मानव जीवन अच्छे कार्यों के लिए इस्तेमाल हो।उन्होंने कहा कि आज मानवीय गतिविधियों से पर्यावरण दुष्प्रभावित हो रहा है। अतः पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण की दिशा में कार्य किया जाना चाहिए।राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य धरती माता को सूखने एवं बंजर होने से बचाना है तथा जन्म एवं संस्कार देने वाली माता को याद रखना है।उन्होंने कहा कि परिवार में जब माताएं सजग होंगी, जागरूक होंगी तभी समाज जागरूक होगा।उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज हेतु बेटियों का स्वस्थ होना जरूरी है।समाज में पारस्परिक प्रेम और सहयोग होना चाहिए।कार्यक्रम में समाज सेवी एवं क्राफ्ट रूट्स की निग्रामश्री देशिका अनारबेन पटेल ने कहा कि नारी अपनी बुद्धि, हृदय एवं कार्यों से मजबूत होती हैं।उन्होंने कहा कि ऐसा जीवन जीना चाहिए,जिसमें हम समाज को कुछ वापस दे सकें। उन्होंने कहा कि राज्यपाल पटेल एक सक्रिय समाज सेवी रही हैं तथा समाजिक जीवन में सदा अपने फर्ज को निभाया है।उन्होंने ग्रीन आर्मी महिलाओं से ग्रामश्री क्राफ्ट रूट्स से जुड़कर विविध प्रकार के रोजगारपरक कार्यों के प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की,जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।इससे पहले होप वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक रवि मिश्रा ने संस्था के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में ग्रीन आर्मी की 2200 महिलाएं पूर्वांचल व प्रदेश के सोनभद्र, वाराणसी,मिर्जापुर जनपदों में सक्रिय हैं एवं संस्था द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने क्षेत्र के गांव को नशा मुक्त करने व घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को मुक्ति दिलाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में शामिल हैं।इस अवसर पर ग्रीन आर्मी की महिलाओं ने भी मंच पर आकर अपनी दास्तान सुनायी तथा इस प्रकार के अभियान के बाद आये बदलाव के अनुभव राज्यपाल एवं उपस्थित लोगों से साझा किया। उन्होंने राजभवन में आमंत्रित किये जाने तथा राज्यपाल से मुलाकात होने पर अपने आपको सौभाग्यशाली बताया एवं राज्यपाल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।ग्रीन आर्मी की महिलाओं ने आज राजभवन का भ्रमण एवं मध्याह्न भोज भी किया।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डाॅ सुधीर महादेव बोबडे,विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डाॅ. पंकज एल. जानी,होप वेल्फेयर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य रवि मिश्रा एवं दिव्यांशुुुुुुुुु उपाध्याय,ग्रीन आर्मी की महिलाएं तथा राजभवन के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

अमिताभ श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *