भक्तों ने संतों का लिया आशीर्वाद…….
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराकाशी के नाम से प्रसिद्ध नगरी के गंगा तट पांचाल घाट पर चल रहे अध्यात्मिक पर्व माघ मेला रामनगरिया में दूर-दूर से आये साधु-संतों के अखाड़े डेरा जमाये हुए है। गैर जनपदों से ही नहीं बल्कि दूर दराज प्रदेशों से भी श्रद्धालुओं ने आकर कल्पवास व साधना की है।
मेले में शनिवार को मेला क्षेत्र में नागा अखाड़े की शोभायात्रा निकली तो मिनी कुम्भ का स्वरुप सार्थक हो गया। यात्रा का मेला क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत किया गया। मेला प्रबंधक व मेला प्रशासन के जिम्मेदारों ने माल्यार्पण करके सभी नागा संतों का स्वागत कर आशीर्वाद लिया। वहीं कल्पवासियों ने नागा अखाड़े के प्रमुख सहित सभी संतों के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया। संतों के स्वरुप के दर्शन कर सभी ने खुद को धन्य महसूस किया। मौसम में सुधार से मेले में अच्छी खासी रौनक दिखायी दी।