Headlines

प्रेमी संग फरार हुई ‘दादी अम्मा’, बदनामी के डर से घरवालों ने नहीं की पुलिस कंप्लेंट  

प्यार की ना कोई उम्र होती है, ना कोई सीमा… फिल्मों में आपने ऐसे डॉयलाग जरूर सुने होंगे, लेकिन यूपी के कानपुर में हकीकत में ऐसा ही एक मामला सामने आया. जहां दादी बन चुकी एक महिला अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई. प्रेमी की उम्र 30 साल है जबकि महिला 50-55 साल की बताई जा रही है. बदनामी के डर से घरवालों  ने पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई. उनका कहना है कि ‘दादी’ की वजह से समाज में हमारी बेइज्जती हो रही है. पूरा मामला कानपुर के बजरिया इलाके का है. यहां रहने वाली एक महिला दादी बन गई थी. उसके बेटे का बेटा हो गया था. लेकिन उम्र के इस पड़ाव में आकर महिला ने  ऐसा काम कर दिया कि परिजन अब मुंह छिपाते फिर रहे हैं. दरअसल, महिला कथित तौर पर अपने 30 वर्षीय प्रेमी के साथ भाग गई है. घरवालों का कहना है कि वो पहले घर से भाग चुकी है. उसका चाल-चलन सही नहीं है.  घटना 4 महीने पहले की है, लेकिन परिजनों ने पुलिस कंप्लेंट नहीं की. हालांकि, जब काफी दिनों से महिला  मोहल्ले में नजर नहीं आई तो सुगबुगाहट शुरू हुई. अब जाकर मामले का खुलासा हुआ है. महिला के बेटे का कहना है कि हमें ऐसी औरत को घर में नहीं रखना जिसकी   वजह से हमारी बदनामी हुई हो. अब महिला के बेटे का कहना है कि मां उसके पिता को तलाक दे दें तो अच्छा है।उनकी हरकत से परिवार के सम्मान को ठेस पहुंची है।इसलिए पुलिस से शिकायत भी नहीं की है।अब लगता है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहने वाली हैं। बरहाल ये मामला चर्चाओं में आ गया है।पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत होगी तो कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *