कायमगंज, समृद्धि न्यूज। तम्बाकू लादकर ले जा रही पिकअप को जीएसटी टीम ने पकड़ लिया। कागजों में खामियां मिलने पर पिकअप गाड़ी को कायमगंज मंडी समिति में लाकर खड़ा करवाया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गॉव प्रेम नगर गोदाम से पिकअप चालक महिपाल मोनी सादा तम्बाकू के लगभग 80-9० बोरी लादकर थाना दरियावगंज जनपद कासगंज ले जा रहा था। जैसे ही वह पिकअप लेकर कम्पिल चौराहे के पास पहुँचा, तभी जीएसटी टीम ने गाड़ी पकड़ ली। कागजों के मिलान मे खामियाँ मिलने पर कायमगंज मण्डी समिति में लाकर पिकअप खड़ी करवाई।