कायमगंज, समृद्धि न्यूज। इटावा व फर्रुखाबाद की जीएसटी टीम ने कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुभान स्थित ग्रीन टुबैको कम्पनी में छापा मारकर गोदाम में रखे माल का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया। एसआई वी0के0 बनर्जी ने बताया कि ग्रीन टुबैको कम्पनी में रखे माल व स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया। मिलान के दौरान दौरान 36840 किलो माल ज्यादा पाया गया। माल से सम्बन्धित फर्म में कोई भी प्रपत्र नहीं मिला। जिस पर 2 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना जमा किया गया। इस दौरान डीसी शैलेन्द्र सिंह, डीसी सुषमा उपाध्याय, अभिषेक मिश्रा, अरविन्द्र मौजूद रहे।