नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार हुए आधा दर्जन लोग

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। साइबर क्राइम की दुनिया भी बड़ी निराली और अजब तरीके से संचालित होती है। पढ़े लिखे नौजवान जब नौकरी न मिलने के कारण भटक जाते हैं, तो वह कानून को धोखा देकर इस साइबर क्राइम की दुनिया में कदम बढ़ा देते हैं। फिर इसका शिकार अनपढ़ से लेकर पढ़े लिखे लोग तक हो जाते हैं। ठगी करने के नए-नए तरीके ईजाद करके यह लोग रकम तो पैदा कर लेते हैं, परंतु अपने और पीडि़तों के जीवन से खेलते रहते हैं। थाना अमृतपुर क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता सुमन पुत्री भगवान दास निवासी सिथौरा नबाबगंज व धनपाल, घनश्याम, विपुल कुमार, अनुराग सिंह, विकास कुमार ने कई लोगों के खिलाफ थानाध्यक्ष को एक संयुक्त शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठे गए हैं। शिकायत में उल्लेख है कि सुमन सहित अन्य पीडि़तों ने विभिन्न व्यक्तियों को नकद और ऑनलाइन माध्यमों से बड़ी राशि दी। पीडि़तों में विकास कुमार, अनुराग सिंह राजपूत, विपुल कुमार सहित अन्य शामिल हैं। ठगों ने कुल मिलाकर कई लाख रुपये हड़प लिए हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि धनपाल से एक लाख रुपये नकद और एक लाख 35 हजार रुपये ऑनलाइन लिए। विकास कुमार से दो लाख रुपये नकद और एक लाख रुपये ऑनलाइन लिए।अनुराग सिंह राजपूत से 1.25 लाख रुपये ऑनलाइन और 84 हजार रुपये नकद लिए। विपुल कुमार से कुल 5 लाख रुपये नकद और ऑनलाइन लिए। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। थाना अमृतपुर ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *