हरदुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। हरदुआ क्रिकेट टूर्नानेट का शुभारंभ बुधवार को हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव थे। फाइनल विजेता को 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार तथा उप विजेता को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजकगण संजीव प्रधान, सूर्या यादव, सोनू यादव, राहुल यादव ने बताया कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभायें निखरकर आती हैं। इसलिए ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने चाहिए। आयोजकों ने जिला प्रशासन से खिलाडिय़ों को सुविधायें मुहैया कराने की मांग की है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभायें निखरकर अपना नाम रोशन कर सके। वहीं आयोजकों ने कहा कि मेजर एस.डी.सिंह आयुर्वेद मेडिकल कालेज के चेयरमैन डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव हमारे टूर्नामेंट का आयोजन कराने में काफी सहयोग किया है। जिसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं। बताते चलें कि डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि उनकी सरकार बनने पर युवाओं के लिए जनपद में स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा। जिससे युवा खेलकर अपने जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हमारे जनपद में खिलाडिय़ों को कमी नहीं है, बस उन्हें तरासने की जरुरत है। नियमित अभ्यास की जरुरत है, सुविधाओं की जरुरत है। यदि युवाओं को सारी सुविधायें मिलें, तो यही युवा अपने जनपद व प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *