शराब पीने के बाद दोनों में हुआ था झगड़ा
नंदराम ने फावड़ा मारकर की थी हरिनंदन की हत्या
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना कम्पिल पुलिस/एसओजी ने दोस्त की हत्या करने वाले हत्यारोपी को आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 18 दिसंबर को धनपाल पुत्र राम सिंह यादव निवासी ग्राम अलियापुर थाना कम्पिल द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा था कि मेरा पुत्र हरिनन्दन उर्फ बाबा उम्र करीब 28 वर्ष दिनांक 16 दिसंबर की रात्रि में नन्दराम के गेहं की भराई कराने गया था। जो वापस नहीं आया। 18 दिसंबर को करीब 9 बजे मेरे पुत्र हरिनन्दन उर्फ बाबा की लाश नन्दराम के खेत में मिट्टी मे दबी थी। धनपाल की तहरीर पर पुलिस ने नन्दराम पुत्र रामराज निवासी अलियापुर थाना कम्पिल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। थाना कम्पिल पुलिस/एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा उक्त अभियोग में वाँछित अभियुक्त नन्दराम पुत्र रामराज सिंह निवासी अलियापुर थाना कम्पिल को दिनांक 20 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल एक अदद फावड़ा व मृतक हरिनन्दन उर्फ बाबा का 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं व बाबा उर्फ हरिनन्दन काफी अच्छे दोस्त थे। 16 दिसंबर को मैं अपने खेत पर पानी लगा रहा था। वहीं पर हरिनन्दरन उर्फ बाबा शराब लेकर अपनी साइकिल से मेरे पास आया था। हम दोनों ने साथ में शराब पी और बात-बात में हम दोनों में झगड़ा हो गया। मैंने तैस में आकर हरिनन्दन के सर में फावड़ा मार दिया। जिससे वह गिर गया। फिर मैंने उसे हिला डुलाकर देखा तो वह मर गया था। उसके बाद मैं डर गया और छिपाने के लिए खेत के किनारे फावड़े से गड्ढा खोदकर उसे गड्ढे में दबा दिया, ताकि किसी को पता न चले।