Headlines

स्वास्थ्य टीम ने कैंप लगाकर वितरित की दवा

कंपिल, समृद्धि न्यूज। पिछले कई दिनों से नगर से सटे गांव में वायरल तेजी से फैल रहा था। कई ग्रामीण बुखार से पीडि़त थे। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। शनिवार दोपहर स्वास्थ्य टीम ने कैंप लगाकर मरीजों का परीक्षण कर दवाइयां बांटीं। इसके अलावा चिकन पॉक्स के दो मरीज मिले। जिन्हें दवायें दी गयीं।
जानकारी के अनुसार नगर से सटे गांव राईपुर चिन्हतपुर मे ग्रामीणों में चिकन पाक्स की बीमारी फैल रही है। शनिवार को 4 सदस्यों की स्वास्थ्य टीम ने गांव मे पहुंचकर 43 मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित की। दो मरीज चिकन पॉक्स से पीडि़त निकले। स्वास्थ्य टीम मे डॉ0 सुनील, लैब टेक्निसियन अनूप, एएनएम आशा, स्वास्थ्य कर्मी रिंकू मौजूद रहे। चिकित्सा अधिकारी कायमगंज डॉ0 शोभित शाक्य ने बताया मरीजों को गांव में कैम्प लगवाकर दवा का वितरण किया गया। जरूरत पडऩे पर आगे भी गांव में कैम्प लगवाकर दवा का वितरण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *