Headlines

सालों का रिकार्ड तोड़ रहा गर्मी बढ़ता पारा, लोग हलकान

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गर्मी का पारा कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ रहा है। दोपहर में सडक़ें, गलियां सूने हो रहे हैं। तीखी धूप व उमस भरी गर्मी लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है। बुधवार को चिलचिलाती धूप पूरे दिन आग उगलती रही। गर्मी का असर इस कदर था कि भरी दोपहर में भी शहर की मुख्य सडक़ें जो अन्य दिनों में वाहनों और राहगीरों के दबाव से भरी रहती थी, सूनसान थीं। लोग अपना काम धूप से बचने के लिए शाम को निपटाते देखे गये। पारी ३० से ४० के बीच रह रहा है, लेकिन फीलिंग ४१-४२ वाली दे रहा है। न्यूनतम तापमान २७ डिग्री सेल्सियस के आसपास होने के से रातें भी गर्म हैं और गर्म हवा कर रही है परेशान दोपहर में मानो आसमान से अंगारे बरसने लगे हैं, तो गर्म हवा के थपेड़े से लोग परेशान हो चुके हैं। गर्मी के प्रकोप के चलते धूप से बचने के लिए लोग चेहरे पर कपड़ा बांधकर घरों से निकल रहे हैं। भीषण गर्मी में लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है। पंखे व कूलर भी गर्मी से बचाव के लिए नाकाफी साबित हो रहे हैं। धूप में निकलने के बचाया लोग घरों व प्रतिष्ठानों में रहना ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

घड़े व सुराही की बिक्री बढ़ी

गर्मी के बढ़ते ही बाजारों में ठंडे पेय पदार्थों की मांग बढ़ गयी है। दुकानों पर लोग कोल्ड ड्रिंक, लस्सी, गन्ने का जूस, आइसक्रीम आदि का सेवन ज्यादा कर रहे हैं। गर्मी बढ़ते ही देशी फ्रिज यानी की घड़े व सुराही आदि की डिमांड भी बढ़ गयी है। जगह-जगह पर घड़े व सुराही की दुकानें सजी हुई हैं। मिट्टी के बने ये बर्तन इन दिनों काफी बिक रहे हैं। वहीं टोंटी वाला औसत घड़ा करीब २०० से २५० तथा बिना टोंटी का घड़ा १५० से १८० रुपये तक में बिक रहा है। लोगों का कहना कि इस बार घड़े व सुराही ज्यादा महंगे दामों में बिक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *