Headlines

बंगलूरू में भारी बारिश का कहर, दिल्ली-NCR में बढ़ने लगा पारा, गुजरात में लू… UP-बिहार सहित 5 राज्यों में बारिश

कर्नाटक में मौसम की मार जारी है। यहां बंगलूरू में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। इस बीच एक पेड़ गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। सिविल डिफेंस, कर्नाटक की ओर से जारी बयान में बताया गया कि शहर में करीब 30 पेड़ गिर गए हैं और कई जगहों पर जलभराव की खबर है।

बेंगलुरु में बारिश के कारण विमान सेवा प्रभावित - deshbandhu

देशभर में मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत और हिमालयी क्षेत्रों तक मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. मार्च के आखिरी हफ्ते तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, अभी फिलहाल उत्तर भारत में राहत देखने को मिल रही है. आईएमडी के अनुसार, देश के कुछ राज्यों में बारिश होने की उम्मीद है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी का एहसास हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 25 मार्च से राज्य के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.2 डिग्री अधिक है.

गर्मी से मिली राहत, अब संकट के बादल 

बारिश ने बंगलूरू के लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन शनिवार शाम को शहर के कई हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम की समस्या भी पैदा हो गई। इस वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बंगलूरू शहर में सुबह 8.30 बजे से शाम 8.30 बजे तक गरज के साथ 3.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
Bengaluru Weather: बेंगलुरु में भारी बारिश, यात्रा से पहले जान लें अपने...

कुछ इलाकों में पेड़ और टहनियां गिरने की घटनाएं

तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण कुछ इलाकों में पेड़ और टहनियां गिरने की घटनाएं सामने आईं। इससे शहर के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई, जबकि बंगलूरू ग्रामीण जिले के होसाकोटे जैसे स्थानों पर ओलावृष्टि की भी खबर मिली। अधिकारियों ने बताया कि पुलकेशीनगर में पेड़ गिरने से कथित तौर पर तीन साल की बच्ची की मौत हो गई।

19 उड़ानों को अन्य गंतव्यों के लिए डायवर्ट किया गया

बारिश ने उड़ान संचालन को भी प्रभावित किया। कम से कम 19 उड़ानों को अन्य गंतव्यों के लिए डायवर्ट किया गया। इनमें से 11 इंडिगो की उड़ानें, चार एयर इंडिया एक्सप्रेस, दो अकासा और दो एयर इंडिया की उड़ानें थीं।

जलभराव की वजह से यातायात प्रभावित

शहर के कई इलाकों में जलभराव की वजह से यातायात पुलिस ने आवश्यक मार्ग परिवर्तन के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। यातायात पुलिस के मुताबिक, हंसमारनहल्ली में भारी जलभराव के कारण यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। इससे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाने वाला यातायात भी धीमा पड़ गया।

बारिश को लेकर येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम गया है. राज्य के मौसम में अगले पांच दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अब मौसम साफ रहेगा और तीखी धूप लोगों को परेशान करेगी. बिहार में भी अब बारिश के बाद मौसम बदलने वाला है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बारिश की वजह से 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. साथ ही हवा चलती रहेगी.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आज राजस्थान,ओडिशा के कुछ इलाकों, दक्षिण तमिलनाडु, केरल, माहे, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में मूसलाधार बारिश की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *