फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराब की दुकानें रात्रि 11 बजे तक खुली रही। इस दौरान शराब की जमकर बिक्री हुई।
जानकारी के अनुसार बीते दिन शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह ने नव वर्ष पर रात्रि ११ बजे तक दुकान खोलने का आदेश जारी किया था। इसी आदेश के मद्देनजर दुकान की दुकानें 11 बजे तक खुली रहीं। इस दौरान लोगों ने नव वर्ष को देखते हुए जमकर शराब खरीदी। लोगों का कहना था कि जश्न रात 12 बजे के बाद मनाऊंगा। अंग्रेजी शराब विक्रेताओं का कहना था कि आम दिनों की तुलना में नव वर्ष को काफी बिक्री हुई। बिक्री देर शाम से ही शुरु हो गयी। लोगों ने अपने-अपने हिसाब से नये वर्ष के स्वागत की तैयारियां कीं। किसी ने केक काटने के लिए खरीदा, तो किसी ने जाम छलकाने के लिए शराब खरीदी। हालांकि नये साल पर कोई होहल्ला न हो, इसके लिए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सख्त निर्देश दिये थे कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। चाहे वह कोई भी हो। इसलिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ डियूटी करती नजर आयी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी नगर का भ्रमण कर लोगों को शांति बनाये रखने की अपील की।