फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बस को बैक करवाते समय हेल्पर की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मकोड़ा निवासी अरविंद मिश्रा पुत्र मूर्ति मिश्रा उम्र 38 वर्ष करीब 1 वर्ष से विमल चतुर्वेदी की बस पर हेल्परी का काम कर रहा था। मृतक करीब एक सप्ताह पूर्व घर से वापस आया था। आईटीआई चौराहा पर शुक्रवार को चतुर्वेदी बस सर्विस की बस बैक कराते समय अचानक हेल्पर अरविंद मिश्रा उसके नीचे आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आकाश बंसल ने युवक को मृत घोषित कर दिया। लोहिया अस्पताल पहुंचे मृतक की पत्नी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी रेखा, 5 वर्षीय पुत्र शनि, 3 वर्षीय पुत्र प्रांजुल, दो माह की मासूम पुत्री है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।