इजराइल के शहर हाइफा के दक्षिण में मौजूद बिनयामीना सैन्य अड्डे को हिजबुल्लाह ने ड्रोन से निशाना बनाया है. इजराइली मीडिया के मुताबिक रविवार को हुए इस हमले में 4 इजराइली सैनिक मारे गए हैं और करीब 67 घायल हुए हैं. इस हमले में चिंता की बड़ी बात ये है कि इसको रोकने में एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह फेल रहा और एयर रेड सायरन भी नहीं बजे. हिजबुल्लाह ने जिस ड्रोन से इजराइल पर हमला किया उसको रूसी ड्रोन बताया जा रहा है. हताहतों के मामले में ये हमला इजराइल पर हुए अब तक का सबसे बड़ा हमला है. रूसी ड्रोन के हमले ने इजराइल-लेबनान जंग में रुस की एंट्री को साबित कर दिया है और अब ईरान के हथियारों के साथ-साथ हिजबुल्लाह के पास रूस के हथियार भी आ गए हैं.