फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उप शिक्षा निदेशक कार्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजलामई में जनपद स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिसर लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्रथमिक विद्यालय, कम्पोजिट विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं हेतु कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। डायट कार्यालय रजलामई में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में कहानी देश प्रेम, भारत की समृद्धि, सांस्कृतिक विरासत, भारतीय ज्ञान परम्परा, हमारी धरोहरों तथा प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत आदि पर कहानी सुनाओ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। सभी सातों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग करते हुए कहानी सुनाई। प्राथमिक स्तर पर अनुराग चतुर्वेदी व उच्च प्राथमिक स्तर हिमलेश शाक्य विजेता रही। निर्णायक मण्डल में माध्यमिक विद्यालयों व इंटर कालेज से प्रवक्ताओं ने भूमिका निभाई। श्रद्धा गुप्ता, अंजना कटियार, वृंदावन के अलावा डायट प्रवक्ता कमल कुमार दुबे ने चयन किया। जिसमें उच्च प्राथमिक से विजेता हिमलेश शाक्य बनी व प्राथमिक स्तर पर अनुराग चतुर्वेदी विजेता रहे। सभी ने उन्हें विजेता होने पर बधाई दी।