फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शनिवार को एसएस पब्लिक स्कूल नारायणपुर में धूमधाम से होली मनायी गई। चैयरमैन सुरेश चंद्र अवस्थी ने भारत माता एवं मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं रंग लगाकर कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मैनेजर अनुपम अवस्थी एवं संस्था के प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी व डायरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी ने बच्चों के रंग लगाकर होली खेली। बच्चों ने विद्यालय परिसर में धमाल मचाते हुए एक दूसरे बच्चों के गुलाल लगाया। साथ ही उन्हें जहरीले व खतरनाक रंगों से दूर रहने की सलाह दी गई। इस अवसर पर चिराग, अभिशान, वैष्णवी, नैना, नितिन, राहुल मिश्रा, राजेश तिवारी, प्रतिभा सिंह, प्रिया सक्सेना, सोनू सिंह मौजूद रहे।