Headlines

जनपद में 2003 स्थानों में होगा होलिका दहन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद में 2003 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। सबसे अधिक फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में 188 स्थानों पर होली जलाई जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर चिह्नित कर वहां पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। अराजकतत्वों को चिह्नित कर पहले ही पाबंद किया जा चुका है। होली के दिन पुलिस पूरे समय तक भ्रमणशील रहेगी। 24 मार्च की रात जिले में 2003 स्थानों पर होली जलाई जाएगी। इसमें शहर कोतवाली व कादरीगेट थाना क्षेत्र में 138 स्थानों पर, मऊदरवाजा में 148, अमृतपुर में 142, राजेपुर में 165, कोतवाली फतेहगढ़ में 188, कमालगंज में 152, जहानगंज में 129, कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में 145, शमसाबाद में 120 स्थानों पर, कंपिल में 143 स्थानों पर, मोहम्मदाबाद में 187, नवाबगंज में 186, मेरापुर में 160 स्थानों पर होलिका दहन होगा। एसपी विकास कुमार के आदेश पर सभी थानेदारों, चौकी इंचार्जों व बीट के सिपाहियों ने अपने-अपने क्षेत्र में होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण कर लिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि होली रंगों का त्योहार है। सभी लोग होली प्रेमपूर्वक मनाएं और एक दूसरे को बधाई दें। कानून व्यवस्था को बनाए रखे। कानून से खिलवाड़ करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *