फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ग्राम पंचायत किराचिन के संविलियन प्राथमिक विद्यालय में चिकित्सीय स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन हुआ। ग्राम किराचिन के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 सुरेन्द्र सिंह व उनकी टीम द्वारा १२२ छात्र-छात्राओं का परीक्षण कर उनमें से ६३ छात्रों को रोगग्रस्त पाया गया। जिनमें सर्दी, जुकाम, खांसी, कान में मवाद, बुखार, दाद, सिर दर्द, दांतों में कीड़े आदि बीमारियों से ग्रसित बच्चे पाये गये। रोगग्रस्त बच्चों को होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की गई और उन्हें साफ-सफाई, उचित खान-पान व व्यायाम के अलावा नशा से दूर रहने की सलाह दी गई। साथ ही ग्रामवासियों को स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर वार्डबॉय बृजेश कुमार, विपिन कुमार, विनय सिंह, सुनील कुमार, ज्ञान सिंह, सतीश चन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।