होम्योपैथिक असहाय रोगी की चिकित्सा-डॉ0 रूचि शुक्ला

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में हो रहे 2024 बैच बी0ए0एम0एस0 एवं पी0जी0 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज १२वें दिन डॉ0 सुहेबा ने छात्र-छात्राओं को वृक्षायुर्वेद के बारे में बताते हुए पौधों के संग्रहन एवं संरक्षव बताया। उन्होंने कहा आजकल शहरीकरण के कारण वृक्षों को काटा जा रहा है। जिससे वृक्षों की अनेक प्रजातियां विलुप्त हो रही हंै। हमें इन सबका ध्यान रखते हुए पौधों को संरक्षित करना होगा, नहीं तो भविष्य में अनेक दुष्परिणाम भुगतने होंगे। ‘‘वदतू संस्कृत‘‘ कार्यक्रम में डॉ0 अरिमर्दन सिंह ने छात्रों को व्याकरण से ज्ञान बतायें। अतिथि डॉ0 रूचि शुक्ला जो कि जनपद की होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी है उन्होनें छात्र/छात्राओं को होम्योपैथिक चिकित्सा के लाभ बताये। उनके अनुसार इस पद्धति से चिकित्सा करने पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और बच्चां े से लेकर बड़ों तक इसकी दवायें आसानी से और प्रेम से ली जाती है। अतिथि का सम्मान कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ0 शीलू गुप्ता ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर किया। उनके सम्मान समारोह में डॉ0 शिव ओम दीक्षित, डॉ0 मुकेश विश्वकर्मा, डॉ0 विकास बाबू, डॉ0 रेशमा, डॉ0 अरूण कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहें। आज के ट्रांजीशनल कार्यक्रम में डॉ0 विकास बाबू नेछात्र/छात्राओं को ‘‘ गुड हाइजीन एण्ड हेल्थ‘‘ विषय में बताते हुए कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ रहा जा सकता है। स्वच्छ वातावरण से बीमारियां नहीं होती है उन्होनें छात्र/छात्राओं को शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ मानसिक स्वच्छता पर भी ध्यान देने की बात कहीं। आज पीजी ओरिएन्टेशन कार्यक्रम में डॉ0 सुमन कुंदू ने छात्र/छात्राओं केा संहिताओं का गहन अध्ययन करने के बारे में समझाया। पीजी कार्यक्रम में डॉ0 श्रेया ने लंच के बाद पी0पी0टी के माध्यम से स्त्री एवं प्रसूति रोग के विषय में जानकारी दी। ‘‘नो योर कैम्पस‘‘ के तहत बी0ए0एम0एस0 के छात्र/छात्राओं ने रस शास्त्र विभाग एवं कॉलेज की फार्मेसी का भ्रमण डॉ0 शिव ओम दीक्षित एवं मिस्टर चन्द्रभान की देखरेख में किया। अन्त में मिस्टर राहुल कुमार ने ‘‘मास्टर क्लास ऑफ कम्प्यूटर‘‘ में छात्र/छात्राओं को कम्प्यूटर के विषय में ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम में डॉ0 शिवओम दीक्षित, डॉ0 मुकेश कुमार विश्वकर्मा, डॉ0 अरूण कुमार पाण्डेय, डॉ0 विकास बाबू, डॉ0 रेशमा, डॉ0 सुमन कुंदू, डॉ0 समर्पिता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *