Headlines

अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीज के परिजनों से की मारपीट

कटियार हॉस्पिटल का मामला, पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में
दोनों पक्षों ने दी तहरीर, पीडि़त ने अस्पतालकर्मियों पर २५ हजार छीनने का लगाया आरोप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बच्चे को अस्पताल में दिखाने आये परिजनों के साथ अस्पतालकर्मियों ने मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये। सूचना पर पहुंची पुलिस मारपीट करने वाले तीन अस्पतालकर्मियों को पकड़ लायी और थाने में बिठा दिया।
जानकारी के अनुसार आवास विकास स्थित कटियार हॉस्पिटल में अमृतपुर अपनी रिश्तेदारी में आये इंद्रेश के आठ वर्षीय पुत्र हनु की तबियत खराब होने पर अपने पुत्र को आवास विकास स्थित कटियार हॉस्पिटल में दिखाया। जहां डायरिया की आशंका जताते हुए बच्चे को भर्ती कर लिया और उपचार शुरु कर दिया। शुक्रवार को दोपहर के समय बच्चे के परिजनों ने अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने बताया कि बच्चे के हाथ में लगी बिग्गो से खून बाहर आ रहा है। इस पर अस्पतालकर्मियों ने हीलाहवाली की। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। देखते ही देखते अस्पताल स्टाफ ने मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान बच्चे के तीमारदार एक युवक के कपड़े भी फट गये। अस्पतालकर्मी उसे पीटते हुए नीचे ले आये। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मारपीट करने वाले अस्पताल के तीन कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया और ले जाकर थाना कादरीगेट में बिठा दिया। वहीं अस्पताल के स्टाफ का भी बच्चे के साथ आये उनके परिजनों ने मारपीट की, ऐसा आरोप लगाया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास कर रही थी।

बताते चलें कि कटियार अस्पताल के मालिक डॉ0 भानू प्रताप कटियार का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं। मरीज के परिजनों के साथ इससे पहले भी मारपीट की थी। पीडि़त ने थाने में तहरीर दी थी। उस घटना में भी पुलिस के सहयोग से समझौता कर लिया था। आसपास के लोगों ने बताया कि आये दिन कोई न कोई विवाद होता ही रहता है। मारपीट की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। देर शाम थाना कादरीगेट की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार अस्पताल पक्ष की ओर से अभय प्रताप निवासी डिग्गीताल ने मरीज पक्ष इंद्रेश कुमार के विरुद्ध दी तहरीर में दर्शाया कि उसने अपने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज शुरु होने पर उसे पैसा जमा करने के लिए महिला मैनेजर ने कहा तो वह धक्का मुक्की व अभद्रता करने लगा और गालियां देनी शुरु करदी। इस दौरान अन्य सहयोगी कर्मचारियों ने समझाने का प्रयास किया, तो वह झगड़ा करने लगा और मारपीट शुरु कर दी। वहीं इंद्रेश सिंह भदौरिया निवासी छितरामऊ थाना सांडी जिला हरदोई ने भी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें दर्शाया कि वह अपने बच्चे को इलाज के लिए कटियार अस्पताल में डाक्टर शिवाशीष उपाध्याय ने भर्ती कराय.ा। यहां पर डाक्टर भानू प्रताप कटियार की देखरेख में इलाज शुरु हुआ। सुबह अचानक बिग्गो से खून आने लगा। शिकायत करने पर मौजूद स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया। दोबारा कहा, तो नाराज होकर अभद्र भाषा का प्रयोग स्टाफ करने लगा। जब मेरे ससुर ने समझाने का प्रयास किया, तो सभी लोगों ने हाथों में डंडे व बेल्ट ले लिये और मारपीट शुरु कर दी। इससे मेरे काफी चोट आयी। कपड़े फट गये और २५ हजार रुपये भी स्टाफ ने छीन लिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *