नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। अलाव तापतेे समय घर में लगी आग से सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव जाफर नगर निवासी तौफीक खान पुत्र रफीक खान अपने घर पर बंधे जानवरों के पास अलाव ताप रहे थे, तभी अलाव की आग किसी तरह पास में ही लगे खरपतवार चारे में जा लगी और जब तक पीडि़त कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। जब पीडि़त ने चीख पुकार मचायी, तो आनन-फानन में ग्रामीण मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक छप्पर जल चुका था। साथ ही रजाई, गद्दा के अलावा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। किसी तरह ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद समरसेबिल चलाकर आग पर काबू पाया।