अमृतपुर समृद्धि न्यूज़।अमृतपुर ग्राम पंचायत के मजरा आसमपुर तितरफा निवासी बिनोद पुत्र राम सिंह दिवाकर की पत्नी गुरुबार सुबह होते ही खाना बना रही थी तभी अचानक चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी लगी आग ने गरीब के घर की पूरी गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया सुबह सो रहे नौनिहालों को जैसे तैसे ग्रामीणो कि मदत से बाहर निकाला बिनोद कि आर्थिक स्थिति अधिक कमजोर है मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा है आज भी वह मजदूरी करने ही जा रहा था तभी आग लग गयी ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी ने अस्वासन दिया कि बिनोद को एक आवास दिलाएंगे व अपने पास से आर्थिक सहायता देंगे जिससे आने बाले होली के त्यौहार पर पीड़ित के बच्चे अच्छे कपडे व खाने पीने का सामान ले सकें लेखपाल अमृतपुर धंनंजय दीक्षित ने बताया रिपोर्ट बनाकर हम अपने अधिकारी के पास भेज देंगे जो भी संभव होगा पीड़ित कि मदत कि जाएगी।