फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नववर्ष की पूर्व संध्या पर बेकरी की दुकानों पर केक खरीदने के लिए काफी लोग पहुंचे। रात के १२ बजते ही लोगों ने केक काटकर नये साल की खुशियां मनायीं।
नगर के बढ़पुर स्थित छावड़ा बेकरी पर भी लोगों की केक खरीदने के लिए भीड़ देखी गयी। संदीप छावड़ा ने बताया नये साल पर केक की ज्यादा डिमांड रहती है। वहीं सबसे ज्यादा चाकलेट केक की बिक्री हुई। इसके अलावा अन्य फ्लेवरों की भी केक बिकीं। बताते चलें कि कुछ लोग नये साल पर केक काटकर जश्न मनाते हैं। इसलिए बेकरी की दुकानें देर रात तक खुली रहीं और केक खरीदने वाले आते जाते रहे। संदीप छावड़ा ने बताया कि सबसे ज्यादा आधा किलो की केक की डिमांड रही। वहीं घुमना स्थित गजक की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखी गयी। सबसे ज्यादा राजू की प्रसिद्ध गजक की बिक्री हुई। हालांकि अन्य दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखी गयी। कुल मिलाकर लोगों ने नये साल का स्वागत अपने-अपने अंदाज में किया।