नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना अंतर्गत ग्राम बराकेशव निवासी ब्रजपाल पुत्र शिवराम सिंह ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी। जिसमें बताया कि मेरी पत्नी संगीता देवी पुत्री झब्बू सिंह निवासी सुभानपुर थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद के साथ हुई है। मैं एक ट्रक चालक हूँ। जो कि कन्नौज के एक मालिक का ट्रक चलाता हूँ। मैं एक दो महीने में कभी कभार घर आता जाता हूँ। उसके दो बच्चे हैं। जिसमें एक की उम्र 4 साल तथा दूसरे की उम्र लगभग 2 साल है। दिनांक 5 नवंबर को मेरी पत्नी संगीता देवी ने फोन करके मुझे 500/- रुपये विक्रम पुत्र नामालूम के खाते में डलवाए। इसके बाद उसी दिन 9.00 बजे वह गायब हो गई। जिसका अभी तक कोई अता पता नहीं चला। जब इसकी सूचना मुझे मिली, तो मैं अपनी गाड़ी छोडक़र घर आया। अपनी ससुराल में खोजबीन की। चारों तरफ खोजबीन करने के बाद भी कोई अता पता नहीं चला। बृजपाल ने आरोप लगाया कि मेरे सास और ससुर सालों के सहयोग से विक्रम पुत्र नामालूम के साथ मेरी पत्नी कहीं गई है। जिसका सहयोग मेरे सास और ससुर कर रहे हैं। मेरी पत्नी संगीता देवी घर से रुपए एवं जेवरात भी लेकर गई है। पीडि़त ने जिसकी लिखित तहरीर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।