नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ससुरालीजनों पर पुत्री की हत्या कर उसका शव गायब कर देने का आरोप लगाते हुए पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम नगला बीच निवासी रामअवतार राजपूत ने पुलिस को तहरीर में दर्शाया कि उसने अपनी पुत्री आरती देवी की शादी थाना नवाबगंज के गांव नगला हिल्की निवासी सचिन राजपूत पुत्र बलवीर राजपूत के साथ की थी। बीती रात उसकी पुत्री को दामाद सचिन व उसकी सास ने उसे मारापीटा। रात में फोन करके पुत्री ने यह बात मुझे बतायी और कहा कि मैं सुबह घर आ रही हूं है। पुत्री नहीं आयी, लेकिन सुबह दामाद व उसकी सास ने फोन पर बताया कि रात में ही वह कहीं चली गई। काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पिता ने पति व सास पर पुत्री की हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।