नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुत्र न होने के चलते पुत्रियों को जन्म देने की बात कहके पति मारपीटकर उत्पीडऩ करता है। पीडि़ता ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। कस्बा नवाबगंज के नया गनीपुर निवासी रजनी पत्नी अनिल कुमार शास्त्री ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि पति अनिल शास्त्री मुझे मारते पीटते हैं। पीडि़ता का आरोप है कि उसका पति कहता है कि तेरा क्या होगा तेरे दो लड़कियां हैं, और कहता है कि अभी तक लड़के को जन्म नहीं दे पायी। मेरी बड़ी पुत्री प्रिया उम्र 8 साल एवं छोटी पुत्री लक्ष्मी उम्र 7 साल की है। इसी कारण मेरे पति मुझे रोज मारते हैं और घर से निकाल देते हैं दरवाजा बंद कर लेते है। पूरी-पूरी रात मैं बाहर बैठी रोती रहती हूं। उसने बताया कि मेरा मायका इटावा में है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद कार्यवाही करने की बात कही।