पति ने किया दूसरा विवाह तो पत्नी ने ससुर और पति पर दर्ज कराया मुकदमा..

मेरापुर समृद्धि न्यूज। थाना मेरापुर पुलिस चौकी अचरा क्षेत्र के गांव नगला भोज (अचरिया वाकरपुर)निवासी महिला निशा देवी ने पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने के मामले में अपने पति नीलेश कुमार व ससुर राजेन्द्र सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

मुकदमा दर्ज होने के बाद घर पर लटका ताला

जनपद कानपुर देहात तहसील अकबरपुर थाना रनिया क्षेत्र के गांव किसरवलकापुरवा निवासी रमेश चन्द्र ने अपनी पुत्री निशा का विवाह 17 मई 2005 को मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला भोज (अचरिया वाकरपुर) निवासी नीलेश पुत्र राजेन्द्र के साथ किया था। निशा के एक 13 वर्षिय पुत्री अनामिका व एक 9 वर्षिय पुत्र अंश गौतम है।
निशा अपने दोनों बच्चों के साथ दिल्ली में रह कर सिलाई का काम करने लगी। इसी दौरान मेरे पति नीलेश कुमार ने 14 नवम्बर 2022 को कोतवाली कायमगंज के गांव मदनपुर कुआं खेड़ा वजीर आलम खान निवासी वीरेंद्र सिंह की पुत्री सोनी के साथ (आर्य समाज वैदिक संस्थान मंडल) से विवाह कर लिया। लेकिन निशा को अभी तक कानों कान भनक नहीं हुई। 14 फरवरी 2023 को निशा को पता चला कि मेरे रहते मेरे पति नीलेश कुमार ने 14 नवम्बर 2022 को आर्य समाज रीति के अनुसार दूसरा विवाह कर लिया है।
इतना पता चलते ही निशा दिल्ली से सीधी ससुराल पंहुचीं। जहां पति व ससुर ने उसके साथ गाली गलौज किया और धक्का मारकर घर से बाहर निकाल दिया।दोबारा घर आने पर जान से मारने की धमकी दी।

निशा ने बताया की जब मैंने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पति नीलेश अपनी दूसरी पत्नी सोनी व अपने पिता राजेन्द्र सिंह के साथ घर पर ताला लगा कर भाग गए।जिससे मैं काफी परेशान हूँ। अपने बच्चों के साथ दूसरे के घर पर रह रही हूँ। पुलिस ने पहली पत्नी निशा की तहरीर के आधार पर उसके पति नीलेश कुमार व ससुर राजेन्द्र सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार को सौंप दी।
जितेंद्र कुमार ने मामले की जांच पडताल शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *