उत्तर प्रदेश में मेरठ के एक घर में जमे हुए सीमेंट से भरे प्लास्टिक के ड्रम में लाश के टुकड़े होने की खबर से हड़कंप मच गया. मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले शख्स सौरभ राजपूत की हत्या के इस मामले में किसी और को नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है.
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घर में ही एक बड़े ड्रम में छिपा दिया और ऊपर से लोहे के ढक्कन को सीमेंट से बंद कर दिया गया. किसी को शक न हो, इसलिए पत्नी, पति के मोबाइल से उसके करीबी लोगों को लगातार मैसेज और कॉल करती रही. पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
मृतक सौरव अपनी पत्नी मुस्कान और छह साल की बेटी के साथ ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर इलाके में किराए के मकान में रहता था. सौरव और मुस्कान का प्रेम विवाह हुआ था. सौरव मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था और फरवरी में छुट्टी पर मेरठ आया था, ताकि पत्नी का जन्मदिन धूमधाम से मना सके. इसी बीच उसकी पत्नी मुस्कान का संबंध साहिल नाम के युवक से हो गया. दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि उन्होंने सौरव को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
हत्या कर पति के शव को ड्रम में किया पैक
सौरव के घर आने के बाद, मुस्कान और साहिल ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को एक बड़े ड्रम में बंद कर ऊपर से लोहे का ढक्कन लगाकर उसे सीमेंट से पूरी तरह सील कर दिया. मुस्कान लगातार सौरव के मोबाइल से उसके परिवारवालों को मैसेज और कॉल करती रही, ताकि किसी को सौरव की गुमशुदगी का संदेह न हो, लेकिन जब सौरव कई दिनों तक नजर नहीं आया तो परिवार ने पुलिस को सूचना दी.
पिता ने ही कर दिया बेटी के अपराध का खुलासा
इस बीच, मुस्कान के पिता को इस वारदात की भनक लग गई. उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी और अपनी बेटी के अपराध का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रम को काटने के लिए ड्रिल मशीन का इस्तेमाल किया और शव को बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
2 घंटे तक नहीं खुला को काटना पड़ा ड्रम
पुलिस ने मुस्कान के प्रेमी साहिल को भी हिरासत में ले लिया है और दोनों को मौके पर लेकर पहुंची . करीबन 30 मिनट तक सब अंदर रहे इसके बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस थाने ले गई . 2 घंटे की कोशिश करने के बावजूद लाश को ड्रम से बाहर नहीं निकाला जा सका आखिरकार पुलिस ने ड्रम को लाश के साथ पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और कड़ी मशक्कत के बाद ड्रम को काट कर शव को निकला गया . इस पूरे मामले को जिसने भी सुना वह दंग रह गया .
वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि देर शाम ब्रह्मपुरी पुलिस को इंदिरा नगर में एक हत्या की सूचना मिली थी सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल और पूछताछ की गई तो पता चला कि सौरभ राजपूत हैं जो की मर्चेंट नेवी में काम करते थे. वह4 तारीख को अपने घर आए थे. तब से ही देखे नहीं गए थे.
चाकू मारकर की थी हत्या और जमा दिया था शव
शक के आधार पर उनकी पत्नी मुस्कान और मुस्कान के प्रेमी साहिल को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया और पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अपना जुर्म कबूल लिया और बताया कि 4 तारीख को साहिल ने मुस्कान के साथ मिलकर सौरभ की चाकू से मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उन्होंने शव के टुकड़े कर एक ड्रम में डालकर उसे सीमेंट के घोल से भर दिया था. पुलिस के द्वारा शव को रिकवर कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है. साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया गया है परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.