Headlines

प्यार की फिर हुई जीत: पति ने पत्नी का प्रेमी से कराया विवाह

2 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। प्रेम कहानी में जिस युवक ने अपनी पत्नी की शादी प्रेमी से कराई है उसकी खुद की शादी 2 साल पहले ही हुई थी।
कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव नगला धनी मजरा सिकन्दर खास तहसील कायमगंज निवासी वैष्णवी पुत्री यादराम का राहुल पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम नगला कछियां औरंगाबाद थाना पटियाली जनपद कासगंज के साथ 12 जून 2023  को विवाह हुआ था। विवाह के बाद दोनों का वैवाहिक जीवन हंसी-खुशी से चलता रहा। कुछ दिनों बाद दोनों विवाद होने लगा। वैष्णवी का मनोज पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी कचियां से प्रेम-प्रसंग हो गया। दोनों ने अलग रहने का फैसला किया। जिसके चलते वह अपने मायके आ गई। मंगलवार को प्रेमी मनोज के साथ वह कायमगंज तहसील पहुंची साथ मे उसका पति था। यहां पर एक अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव के माध्यम से उन्होंने स्टांप पर अलग-अलग रहने का निर्णय लेते हुए लिख कर दिया। इसके बाद वैष्णवी के दूसरे विवाह का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें वैष्णवी ने मनोज के साथ अपने पहले पति की मौजूदगी में अधिवक्ता के दफ्तर पर ही एक दूसरे को माला पहनाकर और मनोज के पैर छूकर विवाह की रस्म अदायगी की। उसके पहले पति ने भी उसे हंसी खुशी विदा किया। वैष्णवी ने बताया कि कोई न कोई वजह तो होगी ही, तभी यह कार्य कर रही हूं। पहले पति मुझे रखना नहीं चाहते थे और मैं रहना नहीं चाहती थी। मेरी शादी को करीब 2 साल हुए थे। परिजनों की सहमति से दूसरी शादी कर रही हूं।् वैष्णवी की माता मीना ने बताया कि सहमति से यह शादी हुई है। बता दें कि दोनों का अभी तलाक नहीं हुआ है। महिला की शादी उसके प्रेमी के साथ शपथ पत्र के आधार पर हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *