किसान दिवस के रुप में मनी चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने किसानों की कई समस्याओं को उठाया
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। विकास खंड राजेपुर के ग्राम करनपुरदत्त में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव ने पहुंचकर स्व0 चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यर्पण किया तथा क्षेत्र के वरिष्ठ किसानों को माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा गंगा पार के क्षेत्रवासियों का हमेशा आभारी रहूंगा, क्योंकि यहां के लोग दिल से रिश्ता मानते हैं।
उन्होंने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाते हुए कुछ बिंदुओं को जनता के मध्य उठाकर भारत सरकार से मांग की जैसे किसानों के लिए किसान आयोग का गठन एवं एम0एस0पी0 की गारन्टी का कानून बनाया जाये, किसानों को डी0ए0पी0, एन0पी0के0 आदि खादों का उचित मूल्य व समय पर उपबब्ध कराया जाये, किसानों के कर्जे को मॉफ किया जाये, गन्ना की खरीद भी स्वामीनाथन की सिफारिश पर की जाये, नकली बीज, पेस्टिसाइड और फर्टिलाइजर बेचने पर जुर्माना लगाया जाये, बांध बनाकर विकास खण्ड राजेपुर (गंगापार क्षेत्र) की फसलों व मकानों को बचाया जाये, अन्ना पशुओं को पकड़ाकर गौशालाओं में रखा जाये जिससे फसलों के नुकसान को बचाया जाये, लघु एवं सीमान्त, वृद्धजन, कृषकों को पेंशन का लाभ दिया जाये, किसान के एक परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाये, अमृतपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाये, अमृतपुर को ब्लाक बनाया जाये, अमृतपुर में एक चीनी मिल स्थापित किया जाये आदि मांगें उठायीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव तथा संचालन समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर ने किया तथा कार्यक्रम का आयोजन चंचल यादव ने किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह भोला यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुराग यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामपाल यादव, डा0 सुभाष पाल, नवरंग सिंह यादव, साजिद खाँन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रवेन्द्र सिंह यादव उर्फ चुन्नू, राजीव यादव, संजीव यादव प्रधान, अजय राज यादव, यूसुफ पटेल, निर्भान सिंह बापू, सिद्धान्त सिंह, बिपिन यादव, अश्वनी यादव, जुगेन्द्र यादव, रूकमंगल सिंह, नागेंद्र यादव, अभय यादव, अमीर सिंह यादव, अजय यादव, सुधीर यादव, रमाकांत मिश्रा, जगदीश यादव, सचिन यादव, सुमित यादव, ब्रह्मानंद, रेशम पाल यादव, सत्यभान, धर्मेंद्र राजपूत, महावीर सिंह, प्रदीप सिंह सोमवंशी, दयाशंकर तिवारी, डॉक्टर यादराम, कृपाल सिंह सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।