फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गत दिवस ट्रेन की चपेट में आकर मरे युवक की शिनाख्त उसके भाई अनुराग अवस्थी ने अंकित अवस्थी के रुप में की।
बताते चले कि गत दिवस फतेहगढ़ क्षेत्र में रेल लाइन के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जिसे पुलिस ने कब्जे में शिनाख्त कराने के लिया ले लिया था। सुबह समाचार पत्र में अंकित का चित्र छपा देख उसका छोटा भाई अनुराग अवस्थ ने अपने भाई अंकित पुत्र मुकेश अवस्थी निवासी नई बस्ती कोतवाली फर्रुखाबाद के रुप में की। अंकित की मौत की खबर सुनते ही मां सुनीता देवी, भाई भोला, अनुराग, बहन स्नेहा आदि परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि अंकित सर्राफे की दुकान पर काम करता था।