नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी के कड़े रुख के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने बूथों की व्यवस्था सुधारने के लिए शिक्षकों की आपातकालीन बैठक बुलायी तथा बूथों पर व्यवस्थायें दुरुस्त करवाने के निर्देश दिये।
नवाबगंज विकास खंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने चुनावी प्रक्रिया पूर्ण करने के जिलाधिकारी के कड़े रुख के बाद बूथों की व्यवस्था सुधारने के लिए क्षेत्र के शिक्षकों की आपातकालीन बैठक बुलाई। जिसमें शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने निर्देशित करते हुए बताया कि वह जिला अधिकारी के निर्देशन में अपने-अपने बूथ व्यवस्थित कर लें। यदि बूथों पर सही व्यवस्था नहीं मिली, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने बताया की विद्यालयों में रैंप, बिजली, शौचालय, सफाई व्यवस्था सभी पर खास ध्यान दिया जाएगा। जिन विद्यालयों में बूथ बने होंगे वहां की हर प्रकार की व्यवस्था सुधारना संबंधित शिक्षकों का कार्य होगा। बैठक में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा, पंकज यादव, बलवीर सिंह, बृजेश कुमार, शिक्षक सत्यवीर सिंह सहित तमाम शिक्षकगण मौजूद रहे।