Headlines

न्याय न मिला तो पीडि़त परिवार करेगा मुख्यालय पर आत्मदाह

जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए लड़ेगी हर लड़ाई
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। किशोरी के साथ छेड़छाड़ व घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर तमंचे की बट मारने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के विरोध में जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा ने बैठक कर पीडि़ता को न्याय दिलाने की रणनीति बनायी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जून को रात्रि 2 बजे थाना मेरापुर के ग्राम दिउरा मासौना की एक पीडि़त की 16 वर्षीय पुत्री को गांव के दबंग रवेन्द्र पुत्र राकेश घर में घुस आया और उसकी पुत्री को बुरी नियत से दबोच लिया और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर तमंचा की बट मारकर जमीन पर गिरा लिया। चीखपुकार की आवाज सुनकर परिजन जाग गये। आरोपी रवेन्द्र धमकी देकर भाग गया। शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। 26 जून को छत पर रात्रि के समय चढ़ आया और पुत्री को डंडे से पीटने लगा। रोने की आवाज सुनकर सभी लोग जाग गये और देखा आरोपी उसे पीट रहा था। उसे सभी ने पकडऩे का प्रयास किया, तो उसने तमंचा तान दिया और फरार हो गया। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री, डीजीपी, जिलाधिकारी, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष आदि भाजपा नेताओं से भी शिकायत की, लेकिन पीडि़त ब्राह्मण की पुलिस से लेकर भाजपा प्रतिनिधियों ने एक नहीं सुनी। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गये। उसने १० अगस्त को दिन के २ बजे धारदार हथियार, सरिया, लाठी-डंडे आदि लेकर आया और उसके साथ उसका भाई अनिल व श्रीकृष्ण पुत्र फतेह सिंह जबरन घर में घुस आये और मारपीट करने लगे और कहा कि तूने समझौता नहीं किया तो जान से मार देगें। पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने से दबंगों के हौसले बुलंद है। जिसके चलते पीडि़त परिवार भयभीत है। पुलिस टालमटोल कर रही है और पीडि़त परिवार पर समझौते का दबाव बना रही है। संगठन के लोगों ने यह तक कह दिया कि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बेटी के साथ ऐसा होता क्या वह लोग चुप बैठते। अगर पीडि़ता को न्याय न मिला तो पूरा परिवार डीएम कार्यालय के सामन अमरण अनशन पर बैठ जायेगा और आग लगाकर आत्महत्या कर लेगा। जिसकी जिम्मेदारी समस्त अधिकारियों की होगी। बैठक में मुख्य रुप से राष्ट्रीय सचिव कन्हैया लाल श्रीवास्तव, कुलभूषण श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, दुर्वेश दुबे, राकेशानंद, नरेन्द्र कुमार शर्मा, भैरोनाथ त्रिवेदी, अवधेश दीक्षित, पृथ्वीनारायन, रामनारायन मिश्रा, अभिषेक द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *