समधन,समृद्धि न्यूज़। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पंचायत समधन में कार्यक्रम का हुआ आयोजन हमारा संकल्प विकसित भारत रविवार को समधन नगर दंगल मैदान में एक सभा को भी संबोधित किया गया कार्यक्रम में
छिबरामऊ विधायिका अर्चना पांडे ने समधन चेयरमैन आसमा बेगम व अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके बाद नगर पंचायत समधन अध्यक्ष आसमा बेगम ने विधायक अर्चना पांडे को साल उड़ाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया चेयरमैन प्रतिनिधि अखलाक हुसैन सिद्दीकी ने विधायक अर्चना पांडे को चित्र भेंट किया अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह ने भी विधायिका को गुलदस्ता भेंट किया बाद में कार्यक्रम पंडाल में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान विधायक अर्चना पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना देने का नंबर आया तो रीता को भी मिला और सबीना को भी मिला राम को मिला तो रहीस को भी मिला अगर आवास योजना में रमजान को मिला तो रामदास को भी मिला कहीं हिंदू और मुसलमान के नाम पर भेदभाव नहीं हुआ इस देश का प्रधानमंत्री एक ऐसा व्यक्ति निकला जिसे इस देश की सुरक्षा और इस देश की चिंता ऐसे की जैसे एक परिवार का पिता करता है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त में राशन देने का काम किया है। वर्ष 2014 में मोदी जी ने चुनाव वादो पर लड़ा था फिर 2019 का चुनाव मोदी जी ने विश्वास पर लड़ा था अब 2024 का चुनाव मोदी जी फिर विश्वास के साथ लड़ेंगे और पुनः सरकार बनाने का काम करेंगे इसी दौरान उज्ज्वला योजना, आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को अर्चना पांडे ने प्रसरित पत्र व आवास योजना की चाबी भेंट की गई।
इस अवसर पर देवेन्द्र देव क्षेत्रिय मंत्री, राजीव ठाकुर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, विनय कुमार मोहम्मद तारिक, पंकज शर्मा, टाउन कार्यालय के विवेक गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, आलोक शाक्य, मोहम्मद राशिद,राजा,नईम आदि तमाम लोग मौजूद रहे।