भूमि कब्जा मुक्त न हुई तो पीडि़त ने दी 20 जून को आत्मदाह करने की चेतावनी क्रास

दबंग प्रधान संतोष शुक्ला आबादी की भूमि पर किये है कब्जा
पुलिस व उपजिलाधिकारी कायमगंज पर लगाया आरोपी से मिले होने का आरोप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आबादी की जमीन को दबंग प्रधान से कब्जा मुक्त कराने के लिए स्थानीय स्तर पर कार्यवाही न होने पर पीडि़त ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिदेशालय लखनऊ, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें पीडि़त ने चेतावनी दी कि आबादी की भूमि का अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं कराया गया तो वह 20 जून को पत्नी सहित लखनऊ में आत्मदाह कर लेगा। जिसके लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार होंगे।थाना कम्पिल क्षेत्र के सिवारा खास निवासी राजेन्द्र पुत्र सियाराम ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिदेशालय लखनऊ, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को भेज शिकायती पत्र में दर्शाया कि उसके घर के सामने पूर्वजों के जमाने से आबादी की जमीन रिक्त पड़ी है। उक्त जमीन के संबंध में नवीदार पुत्र सरदार खां निवासी सिवारा मुकुट से विवाद हो गया था। जिसका मुकदमा न्यायालय में चला। कुछ दिन बाद संभ्रांत लोगों ने 19 अगस्त 1995 में दोनों के बीच समझौता करा दिया था। जिसमें कहा था कि उक्त जमीन पर न कोई कब्जा करेगा और ना ही निर्माण करेगा। गांव के प्रधान संतोष शुक्ला जो दबंग व भू-माफिया किस्म का व्यक्ति है और आबादी की जमीन पर जबरिया कब्जा करना चाहते है। पीडि़त ने दर्शाया कि दबंग प्रधान को अवैध कब्जा करने से न रोका गया तो कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। पीडि़त ने दर्शाया कि इसके संबंध में डीएम, एसपी से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीडि़त ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी कायमगंज व कम्पिल पुलिस प्रधान से मिली हुई है। जिला और पुलिस प्रशासन पीडि़त की आबादी वाली भूमि से अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं कराया गया तो 20 जून को लखनऊ में पत्नी सुशीला उर्फ पुष्पा के साथ आत्मदाह कर लेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *