उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, उसे सौरभ हत्याकांड जैसा अंजाम देने और ड्रम में भरकर ठिकाने लगाने की धमकी दी.
पीड़ित पति राजकुमार साहू ने बताया कि उसकी शादी 23 अप्रैल 2004 को साधना साहू के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के चार बच्चे हुए. शुरू में सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे पत्नी का व्यवहार बदल गया. वह गाली-गलौज करने लगी और मारपीट करने लगी. राजकुमार का आरोप है कि गांव का ही एक युवक उसकी पत्नी के इस बदलाव की वजह बना, क्योंकि दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया था.
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को पीटा
राजकुमार ने बताया कि 27 मार्च की रात करीब 9 बजे जब वह घर पहुंचा, तो पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. विरोध करने पर पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उसकी पिटाई कर दी और 50 हजार रुपये की मांग की. पहले भी पुलिस में शिकायत हुई थी, लेकिन मामला शांत करा दिया गया. अगले दिन फिर पत्नी ने पीटा और नाबालिग बेटी को जबरदस्ती लेकर फरार हो गई.