Headlines

आईजी ने किया निरीक्षण,गोष्ठी कर दिए निर्देश

 ग्राम प्रहरियों को बांटी टार्च,टोपी और टिफिन

समृद्धि न्यूज़ अमेठी। मंगलवार को अमेठी पहुंचे आईजी अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार ने पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया,गोष्ठी कर आगामी त्यौहारों को लेकर कई गई तैयारियों की जानकारी ली तथा ग्राम प्रहरियों से मिलकर उन्हें सामानों का वितरण किया।अपने निरीक्षण और समीक्षा कार्यक्रम के दौरान आईजी श्री कुमार का फोकस हर उस बिंदु की जानकारी लेने को लेकर रहा जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। ऐसे बिंदुओं पर पूर्ण सतर्कता बरतें जाने को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।जिले में आईजी श्री कुमार के निरीक्षक कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस कार्यालय गौरीगंज में सलामी गार्द द्वारा सलामी दिए जाने के साथ हुई।सलामी लेने के बाद श्री कुमार ने पुलिस कार्यालय की शाखाओं/कार्यालयों,प्रधान लिपिक,अंकिक शाखा तथा अभिसूचना इकाई आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्यों की गहनता से पूछताछ की तथा अभिलेखों की प्रविष्टियों का अवलोकन और अभिलेखों के रखरखाव को जांच कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए।यहां निरीक्षण करने के बाद श्री कुमार ने पुलिस कार्यालय में होली,रमजान और ईद आदि त्यौहारों के दृष्टिगत शांति,सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों के साथ अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को हर कीमत पर शासन व उच्चाधिकारियों के आदेशों के पालन हेतु निर्देशित किया।गोष्ठी के समापन के बाद आईजी श्री कुमार ने जिले के थाना कमरौली का वार्षिक निरीक्षण किया।यहां भी निरीक्षण से पूर्व उन्हें सलामी गार्द की सलामी दी गयी जिसके बाद उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क,मालखाना, हवालात,मेस,बैरक तथा कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी को रजिस्टर/अभिलेखों के व्यवस्थित रखरखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया।इसके अलावा आईजी श्री कुमार द्वारा दैनिक जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की गई। महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए श्री कुमार ने महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए।अपराधियों पर सतत निगरानी हेतु पुलिस कर्मियों की बीट बुक का अवलोकन कर एचएस,टाप टेन, एक्टिव लिस्ट तथा विगत तीन वर्षों में जेल से छूटे अपराधियों आदि का चौकी/हल्कावार लिस्ट बनाकर निगरानी रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इसके अलावा आईजी श्री कुमार ने शस्त्रों के नियमित रूप से साफ सफाई करने,थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों को सजग रहकर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर निष्पक्ष रूप से विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।निरीक्षण के बाद आईजी श्री कुमार द्वारा थानाक्षेत्र कमरौली के ग्राम प्रहरियों को पुलिस के सहयोग व लाभप्रद सूचनाओं के संकलन के लिये टार्च,टोपी एवं टिफिन वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

 अमिताभ श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *