फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। न्यायालय के आदेश को धता बताकर थानाध्यक्ष पीडि़त की जमीन पर थाने के आवास का निर्माण करवा रहे हैं। जबकि उपरोक्त के संबंध में न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। पीडि़त ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
पीडि़त सुभाषचंद्र पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम व पोस्ट थाना जहानगंज ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि पीडि़त का एक मुकदमा न्यायालय सिविल जज सी0डी0 जिसकी वाद संख्य24/2017 जगदीश प्रसाद आदि बनाम उ0प्र0 सरकार आदि विचाराधीन चल रहा है। उपरोक्त मुकदमे में दिनांक 11.04.2023 को न्यायालय में एक आदेश पारित किया है। जिसमें कहा है कि विपक्षीगणों को आदेशित किया जाता है कि स्वयं अथवा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से वादग्रस्त सम्पत्ति ग्राम सिरौंज परगना भोजपुर तहसील व जिला फर्रुखाबाद में स्थित भूमि 82/रकववा 0.045 डि0 में वादीगण के शांतिपूर्ण अध्यासन में किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप न करें, लेकिन विपक्षीगण न्यायालय के आदेश को नहीं मान रहे हैं। विपक्षीगण संख्या 3 थानाध्यक्ष जहानगंज पीडि़त की जमीन पर जबरिया थाने का आवास बनवा रहे हैं। प्रार्थना पत्र के साथ पीडि़त न्यायालय के आदेश 11.04.2023 की नकल की छायाप्रति प्रस्तुत कर रहा है। ऐसी स्थिति में न्यायहित में पीडि़त की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोका जाना आवश्यक है।