संभल के जामा मस्जिद क्षेत्र में छापेमारी में 100 से अधिक घरों और 4 मस्जिदों में अवैध बिजली कनेक्शन पकड़े गए

संभल में हुई हिंसा के बाद से ही इलाके में अवैध निर्माण और बिजली चोरी को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. ऐसा ही एक मामला सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के निवास स्थान के आसपास के इलाके से सामने आया है, जहां बिजली विभाग ने छापेमारी के बाद 100 से ज्यादा अवैध कनेक्शन पकड़े हैं. बताया जा रहा है कि घरों के अलावा चार मस्जिदों में भी चोरी की बिजली जलाई जा रही थी. डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण बिश्नोई दंगों के बाद से ही लगातार एक्शन मूड में हैं. शनिवार की सुबह से ही दोनों ही अधिकारी बिजली चोरी करने वाले को पकड़ने के लिए निकले गए. इस दौरान भारी पुलिस बल और बिजली विभाग के अधिकारी भी डीएम और एसपी के साथ मौजूद थे. दीपा सराय इलाके में बिजली चोरी को लेकर चैकिंग अभियान चलाया गया. बिजली विभाग ने पाया कि 100 से ज्यादा घरों और 4 मस्जिदों में चोरी की लाइट जलाई जा रही है.जांच में सामने आया है कि कुछ मस्जिदों में मीटर तो लगा था, लेकिन दुसरी तरफ से कई घरों में बिजली चोरी कराई जा रही थी. विभाग निरंतर ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रहा है, जो बिजली चोरी कर रहे है. कुछ लोगों ने डायरेक्ट बिजली के खंभों में कटिया फंसा रखी थी. डीएम का कहना है कि मस्जिद, मदरसों और घरों में चोरी की बिजली जलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा. सभी चोरी के कनेक्शन को काट दिया गया है. डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि मस्जिद क्षेत्र में दस्तावेजों के आधार पर सीमांकन किया जा रहा है। अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं। इसके अलावा, क्षेत्र की सफाई और पुराने कुएं को पुनर्जीवित करने का भी कार्य किया जा रहा है एक मस्जिद में छापेमारी के दौरान 59 पंखे, एक फ्रिज, वॉशिंग मशीन और 25-30 लाइट प्वाइंट पाए गए। जांच में पाया गया कि वहां का मीटर बंद था। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि दीपा सराय और आसपास के इलाकों में बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *