Headlines

आधार कार्ड बनवाने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। आधार कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है। जिससे लोगों में रोष है।
जानकारी के अनुसार कायमगंज नगर के डाकखाने में आधार कार्ड बनाने व संशोधन का कार्य किया जा रहा है। जहां पर निर्धारित धन से अतिरिक्त वसूली की जा रही है। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजम खाँ निवासी हाजरा पत्नी आजाद अपनी बेटी महक के आधार में अंगूठे के निशान नहीं आने पर वह डाकखाने पहुंची। जहाँ पर उन्हें लगभग 1 महीने की तारीख देते हुए कहा कि 21.12.2024 को आना। अगर ज्यादा जल्दी है तो 500 रुपये लगेंगे अभी सही हो जायेगा। जिस पर उन्होंने 500 रुपये देने से मना कर दिया, तो उनसे कहा कि २१ दिसंबर को आना और दो सौ रुपये लगेंगे। वहीं साकरा पत्नी हासिम अपने बेटे फराद के आधार कार्ड में उम्र सही करवाने पहुँची, तो उनसे कहा जल्दी बनवाओगी तो 500 रुपये लगेंगे नहीं तो एक महीने बाद आना। अगर अभी चाहिए तो ५०० रुपये लगेंगे। जिस पर उसने इतने रुपये देने से मना कर दिया। ऐसे बहुत से लोग हैं जो तुरन्त बनवाने के चक्कर में ५०० रुपये दे देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *