*मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव, विरोध करने पर पीटा
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। शादी का झांसा देकर भांजे ने विधवा मामी के साथ सालों तक संबंध बनाये और शादी की बात कहने पर साफ मना कर दिया। इस बात पर हुई मुकदमेबाजी को लेकर पीडि़ता की ननद की पुत्री व घरवालों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव आजाद नगर भटपुरा निवासी पीडि़ता ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। ननंद का पुत्र अभिषेक बाथम लगभग डेढ़ साल से उसके साथ रह रहा था। उसने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। उसने यह मुझसे कहा था कि मैं तुमसे शादी करूंगा, लेकिन एक डेढ़ महीने से कहीं और जाकर रहने लगा। जब मैंने शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और अपनी शादी दूसरी जगह करने की बात कही। इस बात को लेकर पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए ननद की लकड़ी व परिजनों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण कराया और जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
शादी का झांसा देकर विधवा मामी के साथ बनाये अवैध सम्बन्ध..
