एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपकर आईएमए पदाधिकारियों व चिकित्सकों ने दर्ज कराया विरोध
अमिताभ श्रीवास्तव
अयोध्या। शहर में सिविल लाइन्स स्थित गांधी पार्क में सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) अयोध्या ब्रांच द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। हाथों में तख्ती और जुबान पर नारों की गूंज के साथ निकले आईएमए से जुड़े चिकित्सकों के प्रदर्शन को देखने के लिए खासी भीड़ जमा रही है।इस दौरान आईएमए संगठन की अध्यक्षा डॉ. मंजूषा पांडेय ने कहा कि बांग्लादेश में भारतवंशी और अल्पसंख्यकों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्मादी कट्टरपंथियों द्वारा उनकी हत्याएं की जा रही हैं और धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वहां की हालत इस कदर बदतर है कि जब पीड़ितों का इलाज करने के लिए चिकित्सकों की ओर से प्रयास किया जाता है तो उन चिकित्सकों पर भी हमले किए जा रहे हैं।अध्यक्षा डॉ पांडेय ने कहा कि बांग्लादेश सरकार या तो इन अत्याचारों को बढ़ावा दे रही है या फिर इस पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह से असमर्थ है। इसी कड़ी में डॉ के.एस. पांडेय ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और भारत सरकार के साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ को इस गंभीर मुद्दे पर प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।डॉ एफ.बी.सिंह ने कहा कि इन अत्याचारों और हिंसा पर तुरंत रोक लगनी चाहिए तथा वहां शांति और सुरक्षा की व्यवस्था स्थापित की जानी चाहिए।आईएमए के पदाधिकारी चिकित्सकों ने एस.पी सिटी मधुबन सिंह को ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश में कार्यरत चिकित्सकों और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। इस मौके पर डॉ सत्येंद्र सिंह, डॉ जी.के.पांडेय,डॉ आर.सी. अग्रवाल,डॉ संजीव पांडेय,डॉ पल्लवी,डॉ डी.एन.झा,डॉ गौरव श्रीवास्तव,डॉ विवेक,डॉ पीयूष व डॉ सौरभ श्रीवास्तव आदि प्रदर्शन में शामिल रहे।