- चक्रवाती तूफान फेंगल ने पुडुचेरी के निकट दस्तक दी, पूरी तरह पहुंचने में लगेंगे चार घंटे : आईएमडी अधिकारी
चक्रवाती तूफान फेंगल का असर शनिवार दोपहर के बाद से दिखने शुरू हो गए हैं. चक्रवात फेंगल धीरे-धीरे तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा है. इसके कारण उत्तरी तटीय तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हुई. वहीं, भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण चेन्नई हवाई अड्डा शाम 7 बजे तक बंद रहेगा. चक्रवात फेंगल को लेकर संभावित नुकसान वाले जगह पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवाती तूफान शाम को पुडुचेरी और उत्तरी तमिलनाडु तट पर दस्तक देगी. इसके कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करने की संभावना है. वहीं, इसको लेकर 30 नवंबर और 01 दिसंबर को अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
चेन्नई हवाई अड्डे पर 18 उड़ानें रद्द कर दी गईं
चक्रवात के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर दोपहर 12:30 बजे से शाम 7 बजे तक विमानों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों के प्रस्थान और आगमन का कार्यक्रम प्रभावित हुआ. कुछ उड़ानों को बेंगलुरु और तिरुचिरापल्ली की ओर मोड़ दिया गया और कम से कम 18 उड़ानें रद्द कर दी गईं जबकि 12 अन्य उड़ानों में देरी हुई.