हलिया(मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र क़े राजपुर गांव में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर युवक 19 वर्षीय महेश को उसके परिवार चार पांच लोगो ने सबल से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया मौके पर पहुँचे युवक क़े परिवार क़े लोगो ने युवक को उपचार क़े लिए एम्बुलेंस सेवा वाहन 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार फार्मासिस्ट अजय कुमार वार्ड वव्य किशोर कुमार ने युवक का उपचार किया है वहीं सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है घटना क़े संबंध में बताया जा रहा है की युवक की जमीन में उसके परिवार क़े लोग जेरा गाड़ रहेते की मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया है