- महिलाओं के साथ अभद्रता की, ट्रेन में मची अफरा तफरी
- विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू मारकर घायल किया
सहारनपुर में बेखौफ बदमाशों ने जनसेवा एक्सप्रेस में चाकू मारकर चार यात्रियों से दिन-दहाड़े लूटपाट की। बदमाशों ने विरोध करने पर चार यात्रियों को चाकू मारकर घायल कर दिया। नगदी और मोबाइल फोन लूटने के बाद बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। बदमाशों ने जगाधरी और सहारनपुर के बीच वारदात को अंजाम दिया। जीआरपी और आरपीएफ ने घायलों को उपचार दिलाया है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली जीआरपी रिपोर्ट दर्ज की गई है। वारदात बुधवार दोपहर को हुई।ट्रेन संख्या 14619 अमृतसर सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस दोपहर 12:15 बजे हरियाणा के जगाधरी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इसी दौरान तीन बदमाश चाकू लेकर ट्रेन में सवार हो गए। ट्रेन के चलने के बाद बदमाशों ने जगाधरी और सहारनपुर के बीच यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी है। बदमाशों ने सबसे पहले मधेपुरा गणेशपुर त्रिपुरा टोला निवासी यात्री विवेक कुमार, दिलखुश कुमार, नेपाली कुमार, दीवानों कुमार से नगदी और मोबाइल फोन लूट लिया। विरोध करने पर चारों पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। जब अन्य यात्रियों ने शोर मचाया तो बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए।
यात्रियों का उपचार कराया गया
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने घायल यात्रियों का उपचार कराया। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि यात्रियों की तरफ से तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।