हजारों की नगदी व सामन लेकर फरार, घटना की तहरीर पुलिस को दी गई
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बना हुआ है। एक ही रात में परचून की दुकान व खोखे का ताला तोड़कर नगदी सहित हजारों का माल चोरी कर लिया। वहीं खेत में लगा डीजल इंजन पंप सेट चोरों ने चोरी कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीडि़तों ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव चिलसरा निवासी नौशाद की चिलसरा कस्बे में परचून की दुकान है। बीती रात पीडि़त दुकान का शटर लगाकर घर चला गया। रात्रि के दौरान अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंगलवार की सुबह जब पीडि़त दुकान खोलने गया तो ताले टूटे देख उसके होश उड़ गये। पीडि़त के अनुसार चोर गोलक में रखी ढाई हजार की नकदी तथा सात हज़ार रूपये का परचून का सामान चोरी कर ले गये। सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं इसी गांव के अब्दुल का लकड़ी का खोखा है। जिसमें परचून का सामान बेंचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बीती रात अज्ञात चोरों ने खोखा के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीडि़त के अनुसार चोर गोलक में रखी ७० हजार की नगदी व ७०० रुपये का सामान चोरी चोरी कर ले गये। वहीं तीसरी घटना थाना क्षेत्र की गंगा कटरी में बसे गांव समोचीपुर चितार निवासी किसान मान सिंह पुत्र रामसनेही का गांव से आधा किलोमीटर की दूरी पर खेत है। जहां ंिसंचाई के लिए डीजल इंजन पंप सेट लगा है। बीती रात अज्ञात चोर डीजल इंजन पंप सेट खोलकर चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी उस समय हुई जब किसान खेत पर फसल देखने गया तो इंजन पंप सेट नहीं था। चोर पंप सेट को घसीटकर ले गये जिसके निशान गंगा की तरफ गये, जहां पंप सेट के कुछ उपकरण मिले। वहीं बैलगाड़ी के पहिये के भी निशान देखे गये। पीडि़त ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी।