किशोरी की माँ की तहरीर पर लडके के पिता विरुद्ध मुकदमा दर्ज।
हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला ने अपने पुत्र से शादी करने का झांसा देकर नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का एक ब्यक्ति के विरुद्ध शनिवार को पास्को सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल में जुट गयी है। दी गयी तहरीर में कहा है कि मेरी 17 वर्षीय पुत्री से करौदिया गाँव निवासी पप्पू कोल का लडका रवि कोल शादी का झांसा देकर वर्षों से शारीरिक संबंध बना रहा था 17 मार्च को हमारी पुत्री को इमिलिया जिला सीधी, मध्यप्रदेश में बुलाया था जहाँ बस से हमारी पुत्री गयी वहाँ से लेकर कही बाहर प्राइवेट नौकरी स्थल पर लेकर जाता इसी बीच लडके के पिता हमारे घर आकर बताया कि आपकी पुत्री भाग गयी है हम उसे लाने जा रहा हूँ और बाइक से इमिलिया पहुँच कर हमारी पुत्री को बाइक पर बैठा कर घर वापस आ रहे थे कि फुलियारी जंगल प्लाटेशन की झाड झंखाड के पीछे लगभग 12 बजे रात जबरन दुष्कर्म किया। हमारे घर से सौ मीटर दूर छोड़ कर चला गया। किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी भी दिया है।पुलिस तहरीर के आधार पर दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में पप्पू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल में जुट गयी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी की माँ की तहरीर पर लडके क़े शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले के लडके क़े पिता क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिये भेजा गया है।