अग्निवीर भर्ती में युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में सेंधमारी का किया प्रयास, पकड़े गये 150 युवा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बरेली कार्यालय की ओर से चल रही अग्निवीर भर्ती का गुरुवार को अंतिम दिन था। इस दौरान गलत सूचना देने व फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 150 युवाओं को पकड़ गया है। बीआरओ बरेली को ओर से अग्निवीर भर्ती 29 जनवरी से शुरू हुई थी। भर्ती प्रक्रिया के दौरान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों पीलीभीत, बरेली, बहराइच, बदायूं, लखीमपुर, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, संभल और श्रावस्ती जिलों के 10159 युवाओं को भर्ती में शामिल होने के लिए शामिल हुए थे। भर्ती के पहले दो दिन तक कार्यालय सहायक और अग्निवीर तकनीकि सहायक के पदों पर भर्ती की गई। राजपूत रेजीमेंट सेंटर के करियप्पा मैदान में हुई। करीब 7886 युवाओं ने प्रतिभाग किया। युवाओं की तलाशी के दौरान उनकी प्रतिबंधित वस्तुओं का प्रयोग न करने के निर्देश लगातार दिए गए। लगभग 150 युवकों ने भर्ती प्रक्रिया में सेंध लगाने का प्रयास किया। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक दौरान करीब 150 युवा, ऐसे मिले जिन्होंने अपने प्रमाण फेरबदल करा लिया था। कहीं नाम तो कहीं जन्मतिथि बदलवाकर युवा ऑनलाइन आवेदन करते रहे। बताया कि आधार कार्ड और मार्कशीट नंबर से भी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। इसलिए आवेदन के दौरान यह पकड़ में नहीं आये। ऐसे युवाओं को पकडक़र फटकार लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *