अयोध्या: अयोध्या में बुलट सवार 2 युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक इन साधु रूपी युवकों की पिटाई कर रहा है और उन पर महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगा रहा है। अयोध्या में थाना कैंट के गुप्तारघाट के पास 2 युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ये दोनों युवक साधुओं के वेश में नजर आ रहे थे। हालांकि वह साधु हैं या नहीं, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो में दिख रहा है कि इन युवकों के साथ मारपीट करने वाला शख्स उन पर छेड़खानी का आरोप लग रहा है। इस दौरान एक बुजुर्ग शख्स बीच-बचाव की कोशिश कर रहा होता है। ये बुजुर्ग शख्स भी साधुओं के वेश में ही नजर आता है। इस दौरान पिटाई करने वाले युवक लगातार गालियां बकते हैं और आस-पास के लोगों से कहते हैं कि ये लोग छेड़खानी कर रहे थे।